Mukhauta

Riddhiculous Mukhauta Mukhauta
 
मुखौटा 
कल  मेले में कुछ चेहरे देखे
कुछ नए, पुराने, कुछ अलग
वह चमकती आँखें
जैसे सितारों को झुटला देती
वह विशाल घूमता पहिंया
उस में सवार मस्ती के गुब्बारे
वह चीखती आवाजें
जैसे चीरती आसमान
करतब दिखाती वह माँ
रस्सी पे चलती, नाचती नचाती
उसके छनकते घुंघरू
जैसे नन्ही की किलकारियां
वह मुखौटे बेचता आदमी
सूरतों में सीरतें टटोलता
बचे हुए मुखौटों से बोलता
“शायद कुछ लोग अब भी चेहरों से बोलते हैं”

1 Comment

  1. I don't understand poetry too well, but your words had an unusual draw. The last line was truly awesome.

    http://reekycoleslaw.com/

    Reply

Your email address will not be published.